पुण्यतिथि पर पूर्व काशी नरेश महाराज विभूति नारायण सिंह को दी गई श्रद्धाजलि

 




वाराणसी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व काशी नरेश महाराज विभूति नारायण सिंह की पुण्यतिथि सोमवार को गंगापुर स्थित महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज में मनाई गई। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने भी पूर्व काशी नरेश के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सत्य विद्या और धर्म की संस्कृत में श्लोक वाचन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम सिंह ने महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व के बखान के साथ उनकी स्मृतियों को साझा कर बताया कि वे सत्य विद्या धर्म एवं संस्कृति के प्रति कितना अनुराग रखते थे। महाराजा अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति कितना प्रेम रखते थे जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। महाराज विभूति नारायण सिंह का जन्म ही भारतीय संस्कृति, धर्म और आस्था की रक्षा के लिए हुआ था। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने भी महाराज से जुड़ी स्मृतियों को बताया। श्रद्धांजलि सभा में प्रो. मंजू मिश्रा, डॉ. अखिला नन्द सिंह, प्रोफेसर आलोक कश्यप, डॉ. अर्चना सिंह, अंगद प्रसाद यादव, आशीष श्रीवास्तव, उमेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप