वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 


वाराणसी, 2 दिसम्बर (हि.स.)। पं0 हरिशंकर पाण्डेय श्रमसाध्य, सरल और जिज्ञासु पत्रकार थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने समर्पित भाव से पत्रकारिता को मिशन के रूप में स्वीकार किया। वे अन्तर्मुखी और अध्ययनशील प्रवृत्ति के थे। यह विचार शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने व्यक्त किये।

श्रद्धांजलि सभा में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त व सुभाषचन्द्र सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के संयुक्त मंत्री देवकुमार केशरी, पूर्व मंत्री आर. संजय, विनय कुमार सिंह आदि ने हरिशंकर पांडेय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित