राम मंदिर निर्माण से त्रेतायुग की शुरुआत - साध्वी निरंजन ज्योति

 


जालौन, 23 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार को जालौन पहुंचीं। यहां पर उन्होंने भाजपा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री की दिवंगत पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण भारत वर्ष के लिए गौरव के पल हैं। सदियों बाद इस पल के साक्षी होने का अवसर मिला है।

जालौन से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की पत्नी का निधन हो गया था। इसकी सूचना पाकर वह मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचीं और परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद त्रेतायुग की शुरुआत हो गई है।

राहुल गांधी के मंदिर जाने से रोके जाने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश से रोकना किसी का अधिकार नहीं है। मंदिर आस्था का केंद्र होता है। राजनीति के लिए मंदिर नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्राएं हमारी भी रोकी गई हैं लेकिन हमने हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/दिलीप