झांसी रेल मंडल ने लक्ष्य 4.97 मिलियन टन से अधिक 5.22 मिलियन टन ढुलाई का बनाया रिकार्ड

 

अक्टूबर 2025 में माल लदान और राजस्व में झांसी रेल मंडल की उल्लेखनीय वृद्धि

झांसी, 4 नवंबर (हि.स.)। रेलवे के माल ढुलाई एवं राजस्व में अक्टूबर 2025 तक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। इस अवधि में निर्धारित लक्ष्य 4.97 मिलियन टन से अधिक 5.22 मिलियन टन लोडिंग रही, जो लक्ष्य से 5.03 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार, माल परिवहन से प्राप्त राजस्व 544.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो लक्ष्य (502.77 करोड़ रुपये) की तुलना में 8.29 फीसदी अधिक है। इन आंकड़ों से साफ है कि रेलवे ने अपने लक्ष्यों से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए माल ढुलाई और आय बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यह जानकारी मंगलवार काे झांसी रेल मंडल के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने दी।

उन्हाेंने बताया कि रेलवे प्रशासन निर्धारित लक्ष्य से अधिक माल लाेडिंग एवं राजस्व बढ़ाेतरी का श्रेय कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और माल ग्राहकों के विश्वास को देता है। इस बढ़ती आय एवं लोडिंग से रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास एवं यात्री सेवाओं के सशक्तिकरण को भी नया आयाम मिलेगा। रेलवे लगातार आधुनिक तकनीकों एवं पारदर्शी नीतियों के जरिए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अक्टूबर 2025 की शानदार माल लदान और राजस्व उपलब्धियों के लिए मंडल की सभी टीमों, विभागों और रेलकर्मियों को बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि “हमारे मंडल के अक्टूबर माह में माल लदान में निरंतर वृद्धि और लगभग 8 प्रतिशत से अधिक माल भाड़ा आय में सुधार हमारी टीम के सहयोग, कड़ी मेहनत और व्यवसाय पार्टनर्स के साथ विश्वासपूर्ण संबंधों का परिणाम है। यह परिणाम हमारी लक्ष्य आधारित कार्यशैली और सेवाओं की गुणवत्ता का परिचायक है, जिससे हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं मिल रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया