परिवहन निगम की बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, तीन छात्र घायल
आज़मगढ़, 01 नवम्बर(हि.स.)। शहर कोतवाली के बावली मोड़-करतालपुर बाईपास मार्ग पर बुधवार को परिवहन निगम की बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार तीन छात्र घायल हो गए, तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। एक छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य दो छात्रों को परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराए हैं।
जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी सूर्य प्रताप राय नगर में रह कर पढ़ाई करता है। वह 12वीं का छात्र है। वह बुधवार को नगर के रहने वाले अपने दो मित्र प्रज्जवल और अनादि पाठक के साथ स्कूटी से करतालपुर-बावली मोड़ बाइपास से गुजर रहे थे। तभी बाइपास रोड पर रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार तीनों छात्र घायल हो गए। स्थानियों की मदद से तीनों छात्रों को पास के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया। जहां सूर्य प्रताप को जिला अस्पताल व अन्य दो छात्रों को परिजनों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं रोडवेज बस चालक हादसे के बाद से फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश