विद्या भारती विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया
प्रयागराज, 13 दिसम्बर (हि.स.)। विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में गुरुशाला लर्निंग विद वोडाफोन द्वारा काशी प्रांत के 32 चयनित विद्यालयों के 32 शिक्षकों के साथ विज्ञान विषय पर शिक्षक क्षमता निर्माण के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यह कार्यक्रम ’इंडस टावर्स लिमिटेड’ और ‘वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन’ की पहल है और इसे ‘प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन’ द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान गुरुशाला द्वारा विज्ञान किट भी शिक्षकों को प्रदान किया गया। जिसके माध्यम से शिक्षक विज्ञान विषय के कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम को प्रयोग के माध्यम से भी बच्चों को समझा पाएंगे। इस प्रशिक्षण को गुरुशाला के प्रशिक्षक द्वारा 6 महीने में शिक्षकों के साथ पूरा किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से शिक्षकों के साथ जुड़ेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी और प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने सभी उपस्थित शिक्षको को उनके विद्यालयों के लिए साइंस किट देकर सम्मानित किया और नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में निरंतर नवाचारों के क्रियान्वयन की योजनाओं को भी साझा किया।
कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्र ने बताया कि पूरे देश में विज्ञान के प्रशिक्षण और 500 से अधिक विद्यालयों में साइंस किट वितरण की योजना बनाई गई है। दिल्ली से आए हुए ट्रेनर विकास चौधरी और तथीर ने प्रशिक्षण को निरंतर जीवंतता प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित