दो दिवसीय युवा उत्सव में होगी परम्परागत लोक संस्कृति प्रतियोगिता

 


बांदा, 14 नवंबर (हि.स.)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से 18 नवम्बर को जी.आई.सी. ग्राउण्ड बांदा में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के जरिये ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरूचि उत्पन्न कराने, प्रदेश की परम्परागत लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति, ग्रामीण युवा कलाकारों को बदलते सांस्कृतिक परिवेश पर केन्द्रित होगा।

युवा उत्सव कार्यक्रम में विधा लोकनृत्य समूह, लोकनृत्य एकल, लोकगीत (समूह), लोकगीत, व्यक्तिगत, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण एवं फोटोग्राफी आदि विधाओं में प्रतियोगिता कराया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों से प्रतिभागी कलाकार तथा जनपद के स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों से भी निपुण कलाकारों हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी, 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है।

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की पात्रता एवं शर्तों में लोकनृत्य समूह प्रति टीम प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 10 नृत्य की अवधि समय 15 मिनट टीम में सभी बालक बालिकाओं या दोनों का मिश्रण सम्मिलित हो सकता है। लोकनृत्य,एकल नृत्य या तो आदिम या लोकनृत्य (भारतीय शैली) हो सकता है। नृत्य की अवधि 7 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिये। इसके तहत पहले से रिकार्ड किये गये संगीत (टेप कैसेट) आदि की अनुमति नहीं होगी। स्वयं से प्रतिभागी संगीतकर्ता द्वारा वाद्यवादन व गायन का प्रयोग किया जायेगा। लोकगीत समूह प्रति टीम प्रतिभागियों की संख्या 10 होगा। प्रस्तुतिकरण की अवधि 7 मिनट होगी। इसमें कोई फिल्मी गाना प्रस्तुत नहीं होगा। लोकगीत व्यक्तिगत में भारतीय गीतों से लिया जाना है कोई भी फिल्मी गाना प्रस्तुत नहीं किया जाना है। समय सीमा 7 मिनट होगा।

कहानी लेखन कहानी की समय अवधि 60 मिनट एवं शब्द सीमा 1000 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिये। पोस्टर बनाना पोस्टर निर्माण के लिए अधिकतम समय अवधि 90 मिनट होगी। पोस्टर निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री स्वयं साथ लेकर आना अनवार्य हैं। भाषण प्रस्तुति में समय अवधि 3 मिनट का होगी। निर्णय भाषण की स्पष्टता, प्रवाह, चयनित विषय की प्रासंगिकता, शब्दों और वाक्यों की पुनरावृत्ति न होना, आत्म विश्वास पर आधारित होगा। फोटोग्राफी में प्रत्येक प्रतिभागीय युवा दो प्रविष्टियों यानी दो तस्वीरें इलेक्ट्रानिक मोड में जमा कर सकता है। प्रगतिशील भारत, आत्म निर्भर, योग, खेल, फिटनेस के लिये शारीरिक गतिविधि व प्रकृति दृश्य आदि पर फोटोग्राफ्स जमा किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति अपने आधार कार्ड की छायाप्रति व फोटो लेकर जितेन्द्र कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बांदा स्थान जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि. कार्यालय विकास भवन कमरा नं.-212 बांदा में 16 एवं 17 नवम्बर .2023 तक सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। युवा उत्सव कार्यक्रम में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कालाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/राजेश