पोखरी क्षेत्र की लाइफ लाइन पोखरी-कर्णप्रयाग मार्ग बदहाल, व्यापार संघ व जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर चेताया
गोपेश्वर, 12 सितंबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में गुरूवार को पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर व्यापार संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा और टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि डेढ़ वर्षों से पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर की बदहाल स्थिति बनी हुई है। कई बार शासन-प्रशासन को सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पोखरी क्षेत्र की लाइफ लाइन है। उसके बावजूद सड़क की ऐसी स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध जनआंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान एडवोकेट श्रवण सती, संतोष चौधरी, शरद बुटोला, विजयपाल रावत, बीरेंद्र राणा, विकेंद्र सिंह, ललित मिश्रा, कुंवर सिंह चौधरी, प्रदीप चौहान, महिंदर पंत आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल