ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन मासूम समेत चार लोग घायल

 


हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन मासूम बच्चों सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। रविवार को जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, महोबा जनपद के पनवाड़ी का निवासी शाहरुख पुत्र चुन्ना जो कि अपनी 10 वर्षीय पुत्री जया, छह वर्षीय पुत्र अरमान व एक वर्षीय पुत्र अरबाज के साथ मोटर साइकिल से अपने रिश्तेदारों के यहां आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राठ कस्बे में आया हुआ था। वह अपने तीनों बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से वापस राठ से पनवाड़ी जा रहा था।

तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास खेतों से जुताई करके लौट रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार शाहरुख के अलावा उसके तीनों बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए सभी लोगों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित