पर्यटन मंत्री ने की जनसुनवाई, समस्याओं का निदान पाकर खिले चेहरे
फिरोजाबाद, 1 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने सिरसागंज स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को जनसुनवाई की। जिसमें दूर- दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
शासन की प्राथमिकता है कि शासन के प्रतिनिधि लोगों के बीच उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करें जिससे शासन और आम नागरिकों की बीच की दूरी कम हो सके, साथ ही शासन का लोक कल्याण स्वरूप निकलकर सामने आए। इसी जनहित कार्य की विचारधारा को फलीभूत करने हेतु पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अपने सिरसागंज स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। जिसमें दूर- दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को पर्यटन मंत्री के समक्ष रखा।
पर्यटन मंत्री ने समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और कुछ का उन्होंने तुरंत समाधान कराया।एक शिकायतकर्ता जितेंद्र जो कि गांव हरदासपुर का रहने वाला है जब उसने अपनी विषम परिस्थितियों को पर्यटन मंत्री के समक्ष रखा की 29 हजार रुपए राम किशोर नामक व्यक्ति ने उसके ले लिए हैं और वापस देने से इनकार कर रहा है, इस पर उन्होंने तत्काल एसएचओ को विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इससे उसके चेहरे पर संतोष और सुरक्षा दोनों का भाव नजर आया। इसी तरह प्रधान विनोद कुमार शर्मा ने जब एक लेखपाल की भ्रष्टाचार की शिकायत की तो पर्यटन मंत्री ने तुरंत उप जिलाधिकारी को अपने स्तर से जांच करने के निर्देश दिए। इसी तरह से जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था, गांव की साफ-सफाई, अवैध कब्जा, पेंशन और आवास न मिलने की शिकायत आई, जिनका समाधान उन्होंने तत्काल किया।
पर्यटन मंत्री ने आए हुए नागरिकों को छोटी-मोटी समस्याओं को सहमति और सुझाव से समझाने की बात भी की और साथ ही उन्होंने आए हुए नागरिकों को आश्वासन दिया कि आपके साथ न्याय होगा, किसी भी प्रकार का कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक व्यक्ति जो अपने बच्चों के साथ आया था उसने कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु आवेदन किया था उसकी सिफारिश भी की उसका चयन इस पद पर हो जाए इस पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर आपका बच्चा योग्य है, इस पद के सारे मापदंड को पूरा करता है तो निश्चित ही उसका चयन होगा क्योंकि हमारी सरकार की प्राथमिकता ही है शत-प्रतिशत गुणवत्ता, ईमानदारी और निष्पक्षता। इस तरह पर्यटन मंत्री ने आए हुए समस्त नागरिकों की समस्याओं को सुना और उसको शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़