तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय ने श्रीश्री रविशंकर को प्रदान की डी.लिट की मानद उपाधि
मुरादाबाद, 16 सितम्बर (हि.स.)। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में सोमवार को में विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आध्यात्मिक गुरु व आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर उपस्थित रहे। टीएमयू की ओर से श्रीश्री रविशंकर डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी के 15 हजार स्टूडेंट्स से संवाद किया। श्रीश्री रविशंकर युवाओं को सक्सेस, पॉजिटिव थिंकिंग, एनर्जेटिक और इनर साइट को इग्नाट करने के तमाम टिप्स दिए।
सोमवार को श्रीश्री रविशंकर का टीएमयू पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी नंदिनी जैन ने उनका स्वागत किया और कहा कि सुदर्शन क्रिया के रिसर्चर श्रीश्री रविशंकर के आतिथ्य का हमें परम सौभाग्य आज प्राप्त हुआ। यह पूरे यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का पल रहा।
कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि टिमिट सोसायटी की ओर से संचालित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की स्थापना 14 सितंबर को हुई। हमें गर्व है सोसायटी अब 24वें वर्ष में मंगल प्रवेश कर गई है। उल्लेखनीय है, टीएमयू फर्स्ट स्पेशल कन्वोकेशन में परमपूज्य गणिनी प्रमुखश्री ज्ञानमति माताजी, जबकि सेकेंड स्पेशल कन्वोकेशन में संतश्री आचार्य सुधांशु जी महाराज को डी लिट की मानद उपाधि से अलंकृत कर चुकी है।
यूनिवर्सिटी के 15 हजार स्टुडेंट्स के साथ यूथ मीट के दौरान श्रीश्री रविशंकर विद्यार्थियों के साथ सफलता, सकारात्मक सोच, ऊर्जा आदि विषयों पर संवाद किया। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। श्रीश्री रविशंकर 17 सितंबर मंगलवार को ग्राम पंचायतों के प्रधानों सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा होगी। साथ ही कृषि में सुधारों एवं प्राकृतिक खेती के बारे में भी चर्चा की जाएगी
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल