ट्रेन की चपेट में आकर मां-बेटी की माैत
बिजनाैर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में सोमवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मां—बेटी की मौत हो गई है। जीआरपी ने शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गांव रायपुर निवासी हारुन की पत्नी गुलफ्शा (38) अपनी तीन वर्षीय बेटी शहरीन को साथ लेकर मौअजमपुर अड्डे पर डाक्टर से दवा लेने गई थी। दवा लेकर लौटते समय महिला मौअजमपुर रेलवे स्टेशन से होकर अपने गांव की ओर जाने लगी। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह बच्ची संग ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला ऊंचा सुनती थी। यही कारण रहा कि उसे ट्रेन का हाॅर्न सुनाई नहीं दिया और वह हादसे का शिकार हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र