11 से 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकालेंगे : सुशील त्रिपाठी

 










जौनपुर,08 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी एव विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी अशोक चौरसिया रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महमंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि कई वर्षों से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के साथ संकल्प व प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते चले आ रहे हैं । पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालेंगे । बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटर साइकिल से हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे । 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि

नमन करेंगे।

जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने कहा कि 13, 14 व 15 अगस्त 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक व्यवसायिक केंद्र पर हर घर तिरंगा फहराने से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे पार्टी 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जनपद में गोष्ठी का आयोजन करेगी तथा मौन जुलूस भी निकालेगी। इसके साथ विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला केन्द्रो पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यह युवाओं के दिलों में देशभक्ति की भावना का और संचार करेगा, जो हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है यह हमारी एकता को प्रदर्शित करता है भारत एक है, भारत हमेशा एक रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की ।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / बृजनंदन यादव