देश की एकता और अखंडता के लिए हृदय में क्रांति की ज्वाला जलाए रखना होगा : गणेश केसरवानी

 


--काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की स्मृति में निकाली गई तिरंगा यात्रा

प्रयागराज, 10 अगस्त (हि.स.)। हमें अपने देश के महान क्रांतिकारी और महान महापुरुषों के आदर्श को बनाए रखना होगा और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए देश के अंदर बैठे गद्दारों से लड़ना होगा। देश की एकता और अखंडता के लिए विकसित भारत निर्माण के लिए महान क्रांतिकारियों के द्वारा हमें विरासत में मिली धधकती हुई क्रांति की ज्वाला अपने हृदय में जलाए रखना होगा। देश के दुश्मन और गद्दारों को हर घर में तिरंगा लहरा कर उनको जवाब देना है।

यह बातें मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने काकोरी ट्रेन एक्शन के सभी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगाेष्ठी में कहा। शनिवार को अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप द्वारा श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र वैश्य पार्क रामभवन में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी स्मृति व्याख्यान माला एवं काकोरी एक्शन के क्रांतिकारियों की स्मृति में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

महापौर ने कहा कि देश के महान क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर भारत माता के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष करते रहे, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। यह चंद्रशेखर आजाद की धरती है। जिन्होंने कहा था दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे। आजाद हैं, आजाद थे, आजाद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम मुगलों के कालखंड में भी संघर्ष करते रहे हम हार मानने वालों में से नहीं हैं। हमारा इतिहास जीतने का, संघर्ष करने का रहा है।

विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, प्रदेश अध्यक्ष जनहित कारिणी सुशील जैन ने काकोरी एक्शन के शहीदों को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश केसरवानी ने किया। संगोष्ठी के उपरांत काकोरी एक्शन की क्रांतिकारी के स्मृति में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसके मुख्य संयोजक शत्रुघ्न जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, अजय अग्रहरि, पद्माकर श्रीवास्तव रहे। संचालन मनोज मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, पद्माकर श्रीवास्तव, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, नीरज केसरवानी, कमलेश केशरवानी, सचिन गुप्ता, दीपक केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, शिवमोहन गुप्ता आदि ने काकोरी एक्शन के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भाग लिया और अपने घरों में तिरंगा लगाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव