प्रयागराज मंडल : टिकट चेकिंग अभियान में 388 यात्रियों से वसूला 2.47 लाख का जुर्माना

 


प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार के सुपरविजन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 388 यात्रियों को प्रभारित कर दाे लाख, 47 हजार 550 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 121 यात्रियों से एक लाख 13 हजार 150 रुपये एवं अनियमित यात्रा करने वाले 267 यात्रियों से एक लाख चाैतीस हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में 12 गाड़ियों को चेक किया गया। इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक, दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक-रेड संतोष कुमार ने 19 टिकट चेकिंग कर्मचारी, पांच रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं चार राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर अभियान चलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र