बिना हेलमेट मोटर साइकिल चला रहे तीन युवकों की हादसे में मौत

 


सीतापुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। यातायात पुलिस लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है। बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं। ताजा मामला सोमवार को लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे मोटर साइकिल सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया है। हादसे में मोटर साइकिल चालक और उसके दो साथियों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा लहरपुर-बिसवां मार्ग पर हुआ है। गांव रूढा भवनाथपुर के पास से एक मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट लगाए तीन युवक जा रहे थे। पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों युवक गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव खानपुर सादात निवासी आजाद (18), रियाजुद्दीन (25) और सुहेल (19) के रूप में हुई। थाना प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के संबंध में परिवार को सूचना दे दी गई है। मोटर साइकिल सवार चालक हेलमेट नहीं पहना था।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप