सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

 




अम्बेडकरनगर, 25 नवम्बर (हि.स.)। बसखारी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की आधी रात को बेकाबू मोटर साइकिल एक खड़े ट्रक में जा टकराया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृत युवकों की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार को दी।

थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने शनिवार को बताया कि मृतक आजमगढ़ के चनैता गांव निवासी घनश्याम (23) ओम प्रकाश यादव (18) और सोनू वर्मा के रूप में हुई है। ये तीनों युवक मोटर साइकिल से शुक्रवार की रात को टांडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। बसखारी थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर मौतिगर तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से इनकी मोटर साइकिल जा घुसी। हादसे में तीनों गंभीररूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को जानकारी देते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित