शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत
गाजियाबाद 16 जून (हि.स.)। लोनी बॉर्डर इलाके में ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बरामद किया। अभी तक मृतकों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास है।
यह घटना रविवार की सुबह 4:30 बजे राज इंटर कॉलेज के सामने बेटा हाजीपुर में उसे समय हुई जब शामली से ट्रेन दिल्ली जा रही थी। सुबह को छह बजे लोगों ने रेलवे लाइन पर तीन युवकों के शव पड़े देखें तो सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों में दो के पास से की-पैड वाले मोबाइल बरामद हुए हैं। मोबाइल से ही पहचान करने की प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/मोहित