तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीन लाख का सामान बरामद
कानपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। कल्याणपुर थाने की पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने आवास विकास के रहने वाले प्रोफेसर के घर से एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से नकदी एवं वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद किया है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि लग्जरी गाड़ी से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास इनोवा गाड़ी और चोरी किये गहने बरामद किए है। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार है, उनकी तलाश जारी है।
एक सप्ता पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रोफेसर के घर में इनोवा सवार पांच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था चोरों ने घर में रखे सोने के जेवर और नकदी चोरी की थी। करीब तीन लाखी की बरामदगी कर ली गई है और जो बाकी सामान है उसको भी जल्द ही बरामद किया जाएगा। उन्होंने बताया की इन अभियुक्तों में से चार पर पहले से ही चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन