चेकिंग में रोडवेज बस सहित तीन वाहन सीज, लगा 1.38 लाख रुपए जुर्माना

 

फर्रुखाबाद, 4 दिसंबर (हि. स.)। फर्रुखाबाद जिले में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा एआरएम रोडवेज राजेश कुमार ने गुरुवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में एक स्लीपर बस को उत्तर प्रदेश राज्य का कर नहीं जमा करने तथा परमिट नहीं दिखाने पर रोडवेज बस स्टेशन पर सीज करते हुये 1.02 रुपये लाख का जुर्माना लगाया है।

इसके अतिरिक्त 01 ओवर लोड ट्रक को भी सीज कर रू0 36 हजार जुर्माना लगाया गया। कर बकाया में संचालित 01 ट्रक को भी सीज किया गया है। इस प्रकार परिवहन विभाग द्वारा आज की कार्यवाही में 03 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये रू0 1.38 लाख का जुर्माना लगाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar