लखनऊ : भीषण सड़क हादसे में तीन चालकों की मौत
लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर रविवार को अपराहृन एक बजे के करीब सड़क पर खड़े डम्पर गाड़ी से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक टकरा गयी। रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में डम्पर गाड़ी के चालक शतीक अहमद निवासी हमीरपुर और ट्रक में सवार चालक महेन्द्र जांगेड़ निवासी राजस्थान व सहायक चालक राजू सैनी निवासी राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गयी।
तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर डम्पर गाड़ी से टकराने से हुए हादसे की सूचना मिलने पर बिजनौर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचें। ट्रक को कटर से काटवा कर पुलिसकर्मियों ने ट्रक और डम्पर के बीच में फंसे हुए शवों को बाहर निकाला। वहीं घटनास्थल पर जाम की स्थिति को देखते हुए कड़ी मशक्कत कर यातायात को सुचारु रुप से संचालित किया। बिजनौर पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन