ट्रेन से कट कर तीन लोगों की माैत, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी
जाैनपुर, 24 अगस्त (हि.स.) मडियाहू कोतवाली थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन अज्ञात लोगों की दर्दनाक मौत हाे गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है। मौके पर कई शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जफराबाद जंघई रेलवे मार्ग स्थित इब्राहिमपुर गांव के पास ट्रेन संख्या 04245 से तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर 3 अज्ञात व्यक्ति संदिघ्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट गये। परिणामस्वरूप सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस घटना के बाद से मड़ियाहूं पुलिस लगातार मृतक परिजनों की तलाश करने में जुटी है।
इस बाबत पूछे जाने पर जौनपुर जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 04245 इलाहाबाद जौनपुर पैसेंजर से ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पहनावे से लोग कयास लगा रहे है कि तीनों मृतक मजदूर थे। सूत्रों के अनुसार मृतक बिहार राज्य के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है। उन लोगों के कटने की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड द्वारा बताई गई है
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र