उप्र में तीन आईपीएस का तबादला, हापुड़ के एसपी बदले
Jul 17, 2024, 12:25 IST
लखनऊ, 17 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत सूची में फिलहाल के लिए रखा गया है।
तबादले के क्रम में राजेश कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ से हटाकर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद बनाया गया है। कुंवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद से हटाते हुए उन्हें हापुड़ जिले का नया पुलिस कप्तान का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक हापुड़ से हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला