तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर बरामद किए 10 जंगली जानवर

 




बदायूं, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में जंगली सूअरों का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए शिकारियों के पास से एक पिकअप गाड़ी में 10 जंगली सूअर बरामद किए हैं। तीनों शिकारी लगातार क्षेत्र में जंगली सुअरों का शिकार कर रहे थे। पुलिस ने सोमवार को संजीव कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन शिकारियों को जेल भेज दिया है।

संजीव कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी टीम के पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा, मयंक प्रताप सिंह, सूर्या शर्मा आसफपुर मोड से गुजर रहे थे। तभी विकेन्द्र शर्मा की नजर एक पिकअप पर पड़ी और पास जाकर देखा तो उसमें बैठे तीन लोग सन्दिग्ध लगे।गाड़ी में 10 जंगली सूअर देख पशु प्रेमी ने पूरे मामले की जानकारी आसफपुर चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम अखिलेश, विपिन व मौज बताया। पुलिस ने तीनों शिकारी को गिरफ्तार कर संजीव की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है, जबकि शिकारियों द्वारा पकड़े गए जंगली सूअर जंगल में छोड़ दिए गए हैं। फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने बताया कि तीनों शिकारियों पर वन्य जीव संरक्षण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजकर कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/पदुम नारायण