सीतापुर चीनी मिल में बॉयलर टैंक फटने से तीन की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
सीतापुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जनपद की चीनी मिल में सोमवार की शाम को बॉयलर टैंक फटने से उसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सीतापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाहरपुर चीनी मिल में टैंक फटने से वेल्डिंग का काम कर रहे तीन लोगों की मौत हुई है। पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बरेली निवासी राजू, विनोद सिंह और एक स्थानीय युवक अवतार सिंह हैं। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही दुर्घटना पर शोक जताते हुए काल-कवलित हुए लोगों की आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम