रायबरेली में सड़क हादसे में चचेरे भाई समेत तीन की मौत

 




रायबरेली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सरेनी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दो चचेरे भाई सहित एक अन्य युवक दो बाइकाें से अपने घर आ रहे थे। सोमवार सुबह राहगीराें ने युवकाें काे लालगंज डलमऊ मुख्य मार्ग पर मृत अवस्था में पड़े देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे बेनी माधवगंज निवासी प्रशांत पुत्र दिनेश बाजपेई समेत पूरे चंद्रशेखर मजरे गोपाली खेड़ा में रहने वाले शिवेंद्र मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा और गोपाल मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा ने अपने परिजनों से बीती रात रविवार काे मित्र के घर जाने की बात कहकर दो बाइकों से घर से निकले थे। सोमवार सुबह लालगंज डलमऊ मुख्य मार्ग पर बहाई गांव के पास तीनों मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले। उनकी दुर्घटना किस वाहन से हुई यह किसी को पता नहीं चल सका है। मृतक प्रशांत बाजपेई अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके बड़े भाई का पहले ही बीमारी से निधन हो चुका है। प्रशांत मल्केगांव में पाेस्ट मास्टर था। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मृतकाें में शिवेन्द्र और

गाेपाल चचेरे भाई थे। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे