सीएसए में होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

 


कानपुर, 18 अगस्त(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में 3 दिवसीय 32 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन 18 से 30 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक डॉ.मुनीश कुमार ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह की देखरेख में भारतीय मृदा संरक्षण सोसाइटी उत्तर प्रदेश चैप्टर तथा मृदा संरक्षण और जल प्रबंधन विभाग सीएसए के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न होगा। यह राष्ट्रीय सम्मेलन आजीविका सुरक्षा एवं टिकाऊ कृषि हेतु मृदा, जल एवं ऊर्जा प्रबंधन पर आधारित होगा।

डॉ. कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मृदा संसाधन, संरक्षण और प्रबंधन सहित 8 थीम्स पर आधारित होगा। इस सम्मेलन में मृदा एवं जल संरक्षण पर देश में ख्याति प्राप्त करने वाले विशेषज्ञ शामिल होंगे और अपने-अपने शोध को सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश