गड़बड़ा शीतला धाम में हजारों श्रद्धालु ने टेका मत्था, मांगी मुरादें

 


- दर्शन-पूजन के बाद नवदम्पतियों ने सुनी सत्यनारायण की कथा

मीरजापुर, 06 मई (हि.स.)। त्रयोदशी तिथि पर सोमवार को हलिया विकास खंड के सुप्रसिद्ध मां शीतला गड़बड़ा धाम में भोर से ही भक्तों की कतारें लग गईं। हजारों भक्तों ने मां शीतला का दर्शन पूजन किया। मंगल आरती के बाद पुरुष एवं महिला दर्शनार्थी हाथों में नारियल, चुनरी व प्रसाद लिए कतार में लगकर मां की एक झलक पाने को आतुर दिखे।

सेवटी नदी में स्नान करने के बाद भक्तों ने मां शीतला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। घंटा-घड़ियाल, शंख और जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। परिक्रमा के दौरान भक्तों ने मंदिर के पीछे शिलापट पर अंकित शीतला चालीसा का पाठ किया। धाम में अत्यधिक भीड़ नव दंपतियों की थी। शादी के बाद माता के दरबार में पहुंचकर नवदम्पतियों ने दर्शन-पूजन के बाद सत्यनारायण की कथा सुनी।

मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं में मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था में हलिया पुलिस तैनात रही। दर्शनार्थियों ने दर्शन-पूजन कर लकड़ी के बर्तन व बांस के सामान सहित श्रृंगार के सामान खरीदे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/दिलीप