जिन्होंने पानी के लिए तरसाया, उन्हेें वोट के लिए तरसाएं: योगी आदित्यनाथ

 


- नए भारत में विरासत के साथ विकास तो सुरक्षा के साथ सम्मान

मीरजापुर, 26 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत दुनिया में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। नए भारत में विरासत के साथ विकास तो सुरक्षा के साथ सम्मान भी है। 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, नए रूप में काशी विश्वनाथ मंदिर और विंध्यधाम को भी नव्य-भव्य रूप प्रदान करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। मुख्यमंत्री सिटी ब्लाक के बरकछा कला में आयोजित एनडीए की मीरजापुर प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल एवं राबर्ट्सगंज प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने आजादी के बाद सर्वाधिक समय तक देश और प्रदेश में शासन किया है। यहां के लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया, अब आप उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइएं। इनकी गलत नीतियों के चलते क्षेत्र विकास से वंचित रहा। खनन माफियाओं को कब्जा करने की खुली छूट दी गई। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को मीरजापुर और रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज से कप-प्लेट पर मुहर लगाकर जीताने की अपील की। कहा कि इनको पड़ने वाला वोट सीधे दिल्ली जाएगा और मोदी को मजबूत बनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन