(अपडेट) कार में जिंदा जलकर मरने वालों की पहचान, तीन महिलाएं शामिल
मेरठ, 03 जून (हि.स.)। जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर कार में आग लगने से जिंदा जलकर मरने वालों की पहचान हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल रहीं। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना से कुछ दूरी पर पुलिस को एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई मिली। पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानी थाना क्षेत्र में अपर गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर जानी और भोला के बीच रविवार की देर रात सेंट्रो कार में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने के बाद कार के अंदर केवल कंकाल ही मिले। पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की पहचान की तो मृतकों के बारे में भी जानकारी मिल गई। मरने वालों में मां-बेटे भी शामिल हैं। सोमवार को मृतकों की पहचान ललित (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर हाल निवासी-241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं थाना वेव सिटी, गाजियाबाद, रजनी (40 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त, राधा (29 वर्ष) पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा थाना बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर, कविता (50) पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबड़ा थाना मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
घटना के बाद रात में ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सोमवार को जानी पुलिस को दुर्घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली, लेकिन मोटरसाइकिल सवार का कुछ पता नहीं चल पाया। मोटरसाइकिल के नंबर यूपी 14ईएच5035 के आधार पर उसके मालिक की पहचान गाजियाबाद के निस्तौली निवासी विपुल के नाम पर हुई। विपुल से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला कि उसने यह मोटरसाइकिल खानपुर गांव के अंकुर को दे रखी थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार में मोडिफाइड सीएनजी किट लगी हुई थी। सीएनजी किट में ही कोई गड़बड़ी होने से आग लगने की आशंका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम