अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करेगा दिव्यांग प्रकोष्ठ
- नगर के सिटी क्लब सभागार में दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन
मीरजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। नगर के सिटी क्लब सभागार में दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन गुरूवार को किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक डॉ. उत्तम ओझा ने कहा कि दिव्यांगों को पूरा हक व अधिकार भाजपा में मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने कहा कि कंधे से कंधा मिलाकर गठबंधन धर्म निभाएंगे। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्यामसुन्दर केसरी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए जो भी बन सकेगा नपा पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक पवन कुमार गुप्त ने कहा कि मीरजापुर दिव्यांग प्रकोष्ठ आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा और अबकी बार 400 के पार मोदी सरकार के नारे को बुलन्द करेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा व जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ अजय सिंह राठौर पप्पू ने किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रविशंकर पांडेय, लोकसभा का विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, काशी प्रांत संयोजक मदन मोहन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, ताज विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक मकबूल अहमद, गोलू अली, आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित