विकसित भारत को सपोर्ट करेगा यह बजट : सुरेन्द्र मैथानी

 


कानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र सरकार का यह बजट देश को समृद्धि की ओर ले जाने वाला तथा विकसित भारत के मिशन को सपोर्ट करने वाला है। इसमें नौजवानों को रोजगार और नौकरियां उपलब्ध कराने वाला तथा किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं गरीबों के संसाधनों को मजबूत करने वाला बजट है। विशेष कर स्वास्थ्य को लेकर दवाओं का सस्ता होना, इनकम टैक्स में राहत देना, विकास की गति को बढ़ाना तथा विपक्षियों की बोलती को बंद करने वाला यह बजट है। यह बातें मंगलवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कही।

उन्होंने कहा कि जो बजट आज प्रस्तुत किया गया है वह विकसित भारत को आधार प्रदान करेगा। हमारी युवा पीढ़ी को अभूतपूर्व अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही शिक्षा और कौशल विकास पर प्रगति होगी जिससे हमारे देश की वृद्धि को और बढ़ावा मिलेगा। यह बजट किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान पर केन्द्रित है और मध्यम वर्ग को पहले से कहीं अधिक सशक्त बनाएगा। इसमें 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए दो लाख करोड़ के पैकेज करने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है। इसमें बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रुप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा। इसके अलावा बजट में सब्जी उत्पादन क्लस्टर बनाने की बात कही गई है जिससे छोटे किसानों को सब्जियों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा