तीसरे दिन पांच पालतू कुत्तों का बनाया गया लाइसेंस

 












- मुरादाबाद नगर निगम पालतू कुत्तों का पंजीकरण कर बना रहा लाइसेंस

मुरादाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम प्रशासन ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण कर लाइसेंस जारी करने का काम तेज कर दिया है। अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत सिंह के निर्देश पर जहां सफाई निरीक्षकों ने वार्डों में इसके सर्वे का काम तेज कर दिया है, वहीं कुत्ता पालक भी अपने कुत्तों का लाइसेंस बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय पहुंचने लगे हैं। पहले दिन दो और दूसरे दिन चार कुत्ता पालकों ने पीलीकोठी स्थित कार्यालय पहुंच कर चार कुत्तों का लाइसेंस बनवाया।

अपर नगर आयुक्त-द्वितीय द्वारा दो दिन पहले बुधवार को पालतू कुत्तों के पंजीकरण व उनके लाइसेंस जारी करने के कार्य का शुभारंभ किया गया था। पहले दिन तीन कुत्तों का व दूसरे दिन चार कुत्ता लाइसेंस बनाया गया था। उनके निर्देश के क्रम में सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों ने शुक्रवार को अभियान चला कर अपने वार्डों में ऐसे लोगों का सर्वे किया जो कुत्ता पालते हैं। उनसे शीघ्र नगर निगम कार्यालय पहुंच कर लाइसेंस बनवाने की भी अपील की।

प्रभारी पशु कल्याण हेमेंद्र ने बताया कि अब कुत्ता पालक अपने कुत्ते का नगर निगम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पहुंचने लगे हैं। प्रभारी पशु कल्याण ने कहा कि पालतू कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण कराने के साथ उसका लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कुत्ता पालकों को कुत्ते के टीकाकरण का प्रमाणपत्र, कुत्ता मालिक को अपनी आईडी साथ ले जानी होगी। पीलीकोठी स्थित कार्यालय पर फॉर्म के साथ यह दस्तावेज लगा कर जमा करने होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम