थिंक इंडिया जनवरी के युवा सप्ताह में करेगी जनादेश : यूथ कन्वेंशन''

 


--पंजीकरण के लिए लिंक सक्रिय, देश भर से जुटेंगे 500 से अधिक विद्यार्थी

प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। थिंक इंडिया वैश्विक ख्याति प्राप्त अकादमिक मंच है। थिंक इंडिया एवं एमएनएनआईटी के “इनोवेशन हब काउंसिल“ के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी के युवा सप्ताह में युवाओं द्वारा “जनादेश : यूथ कन्वेंशन“ कार्यक्रम एमएनएनआईटी में किया जाएगा। इसमें 500 से अधिक विद्यार्थी भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू है। यह जानकारी अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने दी।

उन्होंने बताया कि थिंक इंडिया प्रमुखता से देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे आईआईटी, एनएलयू, एनआईटी, ट्रिपल आईटी तथा आईआईएम में कार्यरत है तथा इसकी इंटर्नशिप के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। प्रयागराज में थिंक इंडिया द्वारा ऐसी अनोखी पहल पर विद्यार्थी वर्ग काफी उत्साहित है। इस “यूथ कन्वेंशन“ को “यूथ पार्लियामेंट“ का स्वरूप दिया गया है। इस कन्वेंशन की खास बात यह है कि जो भी छात्र इसमें विजयी होंगे उनके द्वारा बनाई गई नीतियों को बकायदा प्रकाशित कराया जाएगा। इस यूथ कन्वेंशन में सात कमेटियां लोकसभा, राज्यसभा, जनमंच, एआईपीपीएम, विधि आयोग, यूएन-जीए तथा अंतरराष्ट्रीय प्रेस की रहेंगी। इनमें तात्कालीन मुद्दों जिन्हें किसी भी यूथ पार्लियामेंट में नहीं रखा गया है, उन पर चर्चा की जाएगी। इसमें भाग लेने हेतु न्यूनतम हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है, उसके बाद किसी भी पाठ्यक्रम तथा कक्षा के छात्र इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।

अभिनव मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम जनवरी के युवा सप्ताह के बीच प्रस्तावित है। इसे तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है। पंजीकरण लिंक सक्रिय किया जा चुका है, अब तक कुल 42 आवेदन प्राप्त भी हो चुके हैं। बुधवार से इस कार्यक्रम के निमित्त छात्रों का दल विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर इसके प्रचार-प्रसार में जुट गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन