रिमझिम इस्पात लिमिटेड के चोर रास्ते से फरार हुए मुख्य कर्ता धर्ता

 


पिछले आठ वर्षों में यह दूसरा छापा, पिछले 72 घण्टे से जारी है कार्यवाहीहमीरपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। रिमझिम इस्पात लिमिटेड से भागने के लिए कंपनी के अंदर से बाहर आने के लिए एक चोर दरवाजा भी बना हुआ है। इसी दरवाजे से प्रबंध तंत्र भागने में हमेशा कामयाब होता है। जब आयकर विभाग का छापा पड़ा था। उस समय कंपनी का एक डायरेक्ट इसी चोर दरवाजे से कंपनी छोड़कर भाग निकला है। आयकर विभाग की टीम ने भारी मात्रा में कंपनी के अभिलेख जब्त करके कब्जे में लिए हैं। पिछले आठ वर्ष के बाद यह दूसरा छापा है। छापे के बाद कंपनी में 72 घंटे से उत्पादन ठप है। आयकर विभाग की टीम कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

सुमेरपुर कस्बे की फैक्ट्री एरिया में रिमझिम इस्पात लिमिटेड काफी बड़े भूभाग में संचालित हो रही है। इसके अंदर दाखिल होने के लिए वैसे तो एक ही मुख्य गेट है। लेकिन बाहर जाने के कई रास्ते हैं। इन्हीं में एक चोर दरवाजा भी है। छापेमारी के दौरान कंपनी का प्रबंध तंत्र इस दरवाजे का उपयोग करता है। बुधवार की रात जब कंपनी में आयकर विभाग का छापा पड़ा। उस समय कंपनी के मुख्य कर्ताधर्ता एक डायरेक्टर इसी रास्ते से भागने में कामयाब हो गया है। आयकर विभाग की टीम इसको तलाशती रही लेकिन वह हाथ नहीं आया। टीम ने भारी मात्रा में दस्तावेज कब्जे में लिया है। चर्चा है कि एक बोरा नगदी भी मौके से बरामद हुई है। बता दें कि इसके पूर्व 16 नवंबर 2016 को यहां छापा मारा गया था। तब नोट बंदी का दौर चल रहा था। उसके बाद आयकर विभाग की टीम ने 8 वर्ष बाद 27 नवंबर को छापा मारा है तब से कार्यवाही जारी है।

कंपनी के छह मैनेजर टीम की गिरफ्त में है। टीम इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। जब से टीम अंदर दाखिल हुई है। तब से समाचार भेजे जाने तक टीम अंदर ही घुसी हुई है। शनिवार को आयकर विभाग की एक इनोवा गाड़ी बाहर निकली है। उसमें तमाम दस्तावेजों के साथ एक बोरा लदा हुआ लोगों ने देखा है। चर्चा है कि दस्तावेजों के साथ बोरे में नगदी भरकर आयकर मुख्यालय भेजी गई है। वही कंपनी के बाहर अन्य प्रांतों से कच्चा माल लादकर आने वाले ट्रकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तीन दिन में 200 से अधिक ट्रक कंपनी के बाहर और आसपास आकर खड़े हुए हैं। इनमें स्क्रैप के साथ अन्य कच्चा माल लदा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा