रबी की फसल के लिए उर्वरक की नहीं होगी कमी : सूर्य प्रताप शाही

 


लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को सचिवालय के अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में कृषि आच्छादन तथा वितरण की स्थिति, कृषि यंत्रों के वितरण, दलहन-तिलहन के मिनी किट वितरण तथा उर्वरक उपलब्धता के विषय में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त उर्वरक का भंडार है। रबी की फसल के लिए उर्वरक की कमी नहीं होगी।

इस दौरान सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों को शीघ्र तथा निर्बाध रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन के मिनी किट जिनका वितरण अभी तक नहीं हो पाया है, शीघ्र ही उन्हें बांट दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। कृषि यंत्रों के विषय में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाए। ताकि जरूरतमंद किसानों को इसका लाभ मिल सके।

उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने कहा कि खपत तथा मांग के सापेक्ष वर्तमान में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। रबी सीजन के लिए भारत सरकार ने 35.12 लाख मीट्रिक टन उवर्रक उपलब्ध करा दिया है। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, सचिव तथा निदेशक कृषि डॉ. राजशेखर तथा अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप