डीआईजी की मुस्लिम समाज से अपील, 'खुले में कुर्बानी न करें'

 


बकरीद पर्व पर कोई नई परंपरा नहीं होगी शुरू : डीआईजी

पर्व को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने की बैठक,दिशा निर्देश जारी

वाराणसी,13 जून (हि.स.)। पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व पर कोई नई परम्परा नहीं शुरू होगी। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की की पर्व पर नई परंपरा की शुरूआत न करें।

उन्होंने परिक्षेत्र के पुलिस अफसरों के साथ गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि पर्व के पूर्व अफसर धर्मगुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक करें। डीआईजी ने लोकसभा चुनाव सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस अफसरों और जवानों को बधाई दी। इसके बाद बकरीद के त्यौहार के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा की। डीआईजी ने पानी की उपलब्धता, कुर्बानी से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल के समुचित निस्तारण पर खासा जोर दिया।

डीआईजी ने लोगों से खुले में कुर्बानी न देने, संरक्षित पशुओं की कुर्बानी न करने, कुर्बानी का वीडियो न बनाने,कुर्बानी के अवशेष को गड्ढे में दबाने के लिए कहा, ताकि कोई जानवर उसे निकालकर इधर-उधर न डाल सके।

बैठक में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण,लूटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया। साथ ही बदमाशों की सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने को कहा।

आपरेशन त्रिनेत्र पर जोर

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र पर उन्होंने खासा बल दिया। उन्होंने कहा कि अभियान में ग्राम पंचायत एवं व्यापारियों, प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से वार्ता कर व सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन कराए। डीआईजी ने अपराध की रोकथाम एवं बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त के निर्देश दिए।

-आम आदमी के साथ न करें दुर्व्यवहार

डीआईजी ने बैठक में आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करने की संख्त हिदायत दी। महिलाओं व बालिकाओं की शिकायत को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराने और उसके निस्तारण पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी 'शक्ति दीदी' सार्वजनिक स्थानों,कस्बों व गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि चन्दौली में पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर,ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास कराए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश