पत्रकारिता में निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता होनी चाहिए : महेन्द्रनाथ

 


- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संस्थापक की मनाई गई 37वीं पुण्यतिथि

मीरजापुर, 28 मई (हि.स.)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वरलाल की 37वीं पुण्यतिथि विंध्यमंडल उत्थान सेवा समिति विद्यालय ददरा राजगढ़ के सभागार में सोमवार की देर शाम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव संगठन महेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब कोई पत्रकार का उत्पीड़न नहीं कर सकता। यदि कोई किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न करेगा तो पूरा संगठन उसके साथ है। पत्रकार घटनात्मक या विवादित खबर प्रकाशन से पहले संबंधित उच्चधिकारियों से वर्ज़न लेकर अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अमर बहादुर ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है। जनता की समस्यात्मक आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाता है। तहसील अध्यक्ष रघुबर प्रसाद मौर्य ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र ने किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष अजय ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्रनाथ मिश्र, श्यामसूरत केसरी, विनोद कुमार, तेज नारायण सिंह, अश्वनी मिश्र, धर्मराज मिश्र, ओम प्रकाश सिंह समेत अनेकों पत्रकार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित