कावंड यात्रा में न हो असुविधा, गंतव्य तक करें सकुशल यात्रा : जिलाधिकारी
मीरजापुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर बरिया घाट का निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों का निरीक्षण कर कावड़ियों की सुरक्षा के व्यवस्थापन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गई है ताकि कावंड यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने गंतव्य तक सकुशल यात्रा करें। सभी गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरा, चिकित्सा सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यतः कावंड यात्री बरियाघाट से भरूहना होते हुए घोरावल जाते हैं इसलिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। कावंड यात्रा मार्ग में एम्बुलेंस के साथ आवश्यक रक्षक जीवन दवाईयां आदि भी उपलब्ध कराई जाएंगी। गंगा घाटों पर बैरीकेटिंग कराने का निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया गया है। पक्का घाट व बरिया घाट पर एक-एक एनडीआरएफ की टीम रहेंगी। जिलाधिकारी ने भरूहना चैराहा पहुंचकर रूट डायवर्जन के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा