प्यास बुझाने को मयस्सर नहीं, क्षतिग्रस्त पाइपों से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

 


- जलशक्ति योजना की क्षतिग्रस्त पाइन लाइन से खेतों में बह रहा पानी

मीरजापुर, 05 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी और पानी की किल्लत के बीच क्षतिग्रस्त पाइपों से लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी की बर्बादी मीरजापुर के राजगढ़ ब्लाक में हो रही है। फटी पाइपों से पानी सड़क पर बहता नजर आता है। एक ओर लोगों को पानी के जुगाड़ में भागदौड़ करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है।

विकास खंड राजगढ़ के 88 गावों के सापेक्ष 77 गावों में सुबह-शाम पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। यही नहीं दर्जनों गांव ऐसे भी हैं, जहां कार्य आधा-अधूरा होने से पानी नहीं पहुंच रहा है। वही कुछ घरों में पेयजल की टोटी लगाने के लिए आधारकार्ड तो लिया गया, लेकिन अभी तक टोटी भी नही लगाई गई। जबकि विभाग व कार्यदायी संस्था की ओर से सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति किए जाने की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। दरवान गांव के पास पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़ी मात्रा में पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। लगभग सात दिनों से बह रहा पानी सड़क से होते हुए खेत में भर रहा है। वहीं जलापूर्ति की रिपोर्ट शासन को भेज कार्यदायी संस्था के अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश