उप्र में बारिश के नहीं हैं आसार, धुंध और प्रदूषण रहेगा बरकरार
कानपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हवाओं की दिशाएं पछुआ हो गईं हैं, जिससे काफी हद तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन धुंध और प्रदूषण भी बरकरार रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के फिलहाल आसार नहीं दिख रहे हैं। इससे वातावरण में छाई धुंध बनी रहेगी और आागमी 10 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ और वह भी कमजोर रहेगा जो कल तक आएगा। इसके साथ ही हम हवा के पैटर्न में कुछ बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन प्रदूषकों के किसी भी फैलाव की सीमा तक नहीं। एकमात्र बात यह होगी कि अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में एक या दो डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। कानपुर क्षेत्र में बादल छाने की अब उम्मीद नहीं है, अब बारिश की भी संभावना नहीं होगी। वैसे भी नवंबर सबसे कम बारिश वाला महीना है। अगले दस दिनों तक कोई मौसम न होने के कारण कानपुर मण्डल में धुंध और प्रदूषण के स्तर से भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।
डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुरम में अगले पांच दिनों में आसमान साफ रहने के कारण वर्षा की कोई संभावना नहीं है। लेकिन धुंध जारी रहने की पूरी संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण