लोकसभा देवरिया में भाजपा प्रत्याशी नहीं घोषित होने पर चर्चा का बाजार गरम

 


- कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी घोषित, भाजपा तलाश रही प्रत्याशी

देवरिया, 12 अप्रैल ( हि . स . )। लोकसभा देवरिया का चुनाव में कांग्रेस गठबंधन ने प्रत्याशी घोषित कर दिया।

भाजपा सहित अन्य पार्टी के द्वारा अभी तक किसी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया हैं। जिससे देवरिया लोकसभा को लेकर गांव के चौराहों से लेकर शहर के चौराहों तक चर्चा का बाजार गरम हैं। देवरिया लोक सभा का चुनाव 01 जून को होने वाला हैं। कांग्रेस गठनबंधन ने प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं।

भाजपा और अन्य पार्टियों के द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है । देवरिया लोक सभा में गांव के चौराहों से लेकर शहर के चौराहो तक सांसद प्रत्यशी को लेकर चर्चा का बाजार गरम हैं। किसी पार्टी के सांसद को जनता चुन कर सदन में भेजेगी।

हिन्दुस्थान समाचार के रिपोर्टर जब लोक सभा देवरिया के इजरही चौराहे, कतरारी चौराहा, रामनाथ देवरिया, अमर ज्योति चौराहे, विजय टाकिज, न्यू कालोनी, पिडरा गाँव सहित चाय के दुकान पर कौन पार्टी के सांसद जनता अपने आवाज को बना कर सदन में भेजेगी। चर्चा का बाजार गरम हैं। वहीं जितने लोग उतनी बात आ रहीं थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन