रक्षाबंधन के लिए जय श्री राम लिखी राखियां पहली पसंद
जौनपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को है, इसे लेकर बाजार में राैनक है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की प्रमुख बाजारों में मिठाई व रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें लगी है। बहनों भाइयों के लिए आकर्षक राखियों की खरीददारी कर रही है। तरह-तरह की राखियों के बीच इस साल जय श्री राम लिखी राखियों की बहुत मांग है।
बहने अपने भाई के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदने में लगी है ताे श्री राम लिखी राखी पहली पसंद है। इस बार दुकानों पर पांच से लेकर एक हजार रुपये तक की राखी बेची जा रही है ताे आभूषण विक्रताओं के यहां चांदी की नई डिजाइन की आकर्षक राखियां भी सजी है। पर्व को लेकर रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर बच्चों के कपड़ें खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।
इसी तरह मेहंदी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाएं व युवतियां खरीदारी कर रही है। बहनें प्रदेश रहने वाले भाइयों को ऑनलाइन पूजन की थाली,मिठाई सहित राखियां भेज रही है। बाजारों में बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार की राखियां आई हुईं हैं। स्वदेशी राखियों में छोटा भीम और म्यूजिकल राखी बच्चों को खूब पसंद आ रही है। वहीं खरगोश, हाथी, तोता और गणेश जी की फ़ोटो वाली राखी भी हैं, जाे बच्चों की खूब पसंद आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश