उप्र में अब मौसम साफ होने के बने आसार, बादलों की बनी रहेगी आवाजाही
कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही थी और ओलावृष्टि भी फसलों को नुकसान पहुंचा रही थी, लेकिन अब मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन से चार दिन आसमान में बादलों की आवाजाही तो बनी रहेगी लेकिन बारिश के कम आसार हैं। इससे फसलों में उत्पादन गिरने की संभावना कम हो गई है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर कमजोर होने लगा है। इसके साथ ही चक्रवाती परिसंचरण भी धीमा हो गया है। वहीं हवाओं की दिशाएं बदलने से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना दिख रही है और बारिश के आसार कम हैं। यह अलग बात है कि कहीं कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं जो फसल को प्रभावित नहीं करेंगी। अभी तीन से चार दिन आसमान में बादल बने रहेंगे और दिन रात के तापमान में उतार चढ़ाव भी बना रहेगा।
बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 98 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 47 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 8.2 किमी प्रति घंटा रही और बारिश पिछले 24 घंटे में 10.8 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे किंतु वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन