अस्पताल में मां का इलाज करा रहे अकाउंटेंट के घर 20 लाख की चोरी

 


कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। पत्नी के साथ अस्पताल में मां का इलाज करा रहे अकाउंटेंट के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने अलमारी तोड़कर एक लाख रुपये नकदी पार कर दी। इसके साथ ही करीब 19 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के जरिये सबूत एकत्र किये और घटना के खुलासे के लिए जुट गई।

ब्रह्मनगर निवासी विजय अग्रवाल मनीराम बगिया में स्थित एक ट्रेडर्स में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनकी मां माधुरी की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रह्मनगर ढाल पर स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती कराया था। बताया कि उनकी देखरेख के लिए वह पत्नी रूपा के साथ अस्पताल में ही रह रहे थे और दिन में ही घर जाते थे। मंगलवार को जब पत्नी अस्पताल के लिए चाय बनाने के लिए घर पहुंची तो वहां पर कमरे में कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा खोलते हुए वह जैसे ही अंदर दाखिल हुईं तो वहां पर अलग-अलग अलमारी के पल्ले और लॉकर टूटे हुए थे, साथ ही पूरे घर में सामान इधर-उधर फैला हुआ था। ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी और फोन से मुझे जानकारी दी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के जरिये साक्ष्य एकत्र किये। बताया कि मां के इलाज के लिए एक लाख रुपया रखा था जिसे चोर ले गये। इसके साथ ही करीब 19 लाख रुपये के जेवर भी चुरा ले गये। पीड़ित का कहना था कि चोरों ने उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश में टीम लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन