तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई चोरी का 390 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुआ खुलासा

 


कानपुर, 06 मार्च (हि.स.)। अपराधिक घटनाओं के खुलासे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों ऑपरेशन त्रिनेत्र को हथियार बना रही है। यानी सीसीटीवी कैमरों का अधिक प्रयोग कर रही है और बराबर खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में तिरुपति बालाजी मंदिर में चोरी का खुलासा बुधवार को कर दिया गया और एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरा चोरी की घटना के दो दिन बाद गैंगस्टर के तहत पहले ही जेल जा चुका है। इस घटना का खुलासा करने में पुलिस को 390 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पड़े।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में तिरुपति बालाजी मंदिर में 23 फरवरी को चोरी हुई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई। इसमें आपरेशन त्रिनेत्र के तहत घटनास्थल से लेकर चोरों के आवास तक के 390 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिससे घटना का खुलासा हो सका।

फुटेज में देखा गया कि दोनों चोर घटनास्थल से कल्याणपुर की ओर जा रहे हैं और फुटेज की कड़ी को कड़ी से जोड़ते हुए चोरों के आवास तक पहुंचा गया। पहले चोर की पहचान आशीष बाजपेयी और दूसरे की पहचान रामू राठौर के रुप में हुई। आशीष को घटना के दो दिन बाद गैंगस्टर के दूसरे मामले में पुलिस उसे जेल भेज चुकी है और दूसरे चोर रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से एक बैग में चोरी किए गये रुपये, लैपटाप, मोबाइल, नकब लगाने के औजार व मोटरसाइकिल बरामद हुये हैं। रामू के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है तो वहीं जेल में बंद आशीष के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/राजेश