युवा पीढ़ी एकजुट होकर बेहतर भविष्य के लिए हो चुकी है दृढ़ संकल्पित: रालोद
लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने बुधवार को अपने पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के दृढ़ संकल्प को नौजवनों से आत्मसात करने की बात कही है। उन्होंने अपने पोस्ट में युवा पीढ़ी को बेहतर भविष्य और देश के बेहतर कल के लिए संकल्पित करने का संदेश दिया है।
रालोद ने लिखा कि ‘एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने कहा था कि दृढ़ संकल्प एक ऐसा गुण है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है। आज इस देश की युवा पीढ़ी एकजुट होकर अपने बेहतर भविष्य और देश के बेहतर कल के लिए दृढ़ संकल्पित हो चुकी है, यक़ीनन हम सफलता के बहुत करीब हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव का जल्द ही बिगुल बजने वाला है। उससे पूर्व सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी को लेकर दंभ भर रही हैं। विपक्षी दलों का गठबंधन भी लोकसभा चुनाव में जीत को आश्वास्त है। हालांकि विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय लाेकदल का युवा पीढ़ी को एकजुट होकर संकिल्पत होने की बात कहां तक सटीक बैठती है यह आने वाले चुनाव नतीजों से स्पष्ट हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम