अयोध्या से पूजित अक्षतों का हुआ वितरण, रामधुनमय हुआ झांसी महानगर

 












झांसी,25 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के अपने दिव्य धाम में विराजमान होने को लेकर भक्तों को आमंत्रित किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में सोमवार को झांसी महानगर के झोकन बाग स्थित संघ कार्यालय माधव स्मृति भवन परिसर में अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यालय पर सभी सनातनियों द्वारा रामधुन का गान किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति झांसी महानगर के समन्वयक विनोद अग्रवाल ने बताया कि महानगर से वितरित नगर व खण्ड में वितरण के लिए दिए गए अक्षतों को प्रत्येक सनातनियों के घर पर निर्धारित दिनांक तक वितरित कर दिए जायेंगें।

इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति झांसी महानगर के समन्वयक विनोद अग्रवाल (विश्व हिंदू परिषद), सह समन्वयक दिनेश पाठक, निखिल जी जिला संगठन मंत्री (विश्व हिंदू परिषद), विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झांसी महानगर प्रचारक सक्षम सहित अलावा अनेक सनातन धर्म के अनुयाई भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित