एंबुलेंस से गुहार लगाने पीड़ित पहुंचा कमिश्नरेट कार्यालय, एडिशनल कमिश्नर ने सुनी फरियाद
वाराणसी, 23 नवम्बर(हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में गुरूवार को एक फरियादी घायल अवस्था में अपनी मां के साथ एंबुलेंस से पहुंचा। दो दिन पहले पीड़ित के साथ दबंगों ने मारपीट की थी। पीड़ित के लक्सा थाने में कार्रवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन थाने में कार्रवाही के बजाय हीला हवाली करने से नाराज पीड़ित ने न्याय की गुहार पुलिस कमिश्नर से लगाई।
एडिशनल कमिश्नर ने एंबुलेंस के पास जाकर पीड़ित और उसकी मां से मामले की जानकारी ली और उचित कार्रवाही की भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। बताते चले, पिछले दिनों दुकान से लौट रहे शंकर सेठ नामक युवक को कुछ दबंगाों ने लाठी डंडे और रॉड से मारकर घायल कर दिया था। दबंगों से पीड़ित का विवाद पहले से था।
घायल युवक अपनी मां फूलमती देवी के साथ लक्सा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। आरोप है कि थाने में कार्रवाई के बजाय उन्हें लौटा दिया गया। एडिशनल कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन के अनुसार मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजन धाराओं को बढ़ाने की मांग कर रहे है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण