राजकीय सम्मान के साथ फौजी काे दी गई अंतिम विदाई

 


जालौन, 11 अगस्त (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के औरैया मार्ग पर बीते शनिवार को कार ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सिरसा कलार थाना क्षेत्र के जीतामऊ के रहने वाले फौजी अंशु विश्वकर्मा पुत्र अशोक तथा उसकी बड़ी बहन वंदना पत्नी देवराज निवासी नकसिया कानपुर देहात की मौत हो गई थी। यह हादसा उसे वक्त हुआ था, जब फौजी अंशु अपनी बड़ी बहन को ससुराल से लेकर रक्षाबंधन के पहले घर लेकर आ रहा था।

रविवार को जैसे ही फौजी अंशु का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातम छा गया। सेना के जवान को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान फौजी को तिरंगे में लपेटा गया। जहां सेना के जवानों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा पुलिस जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ फौजी अंशु को अंतिम प्रमाण किया। साथ ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान गांव के लोग अंशु विश्वकर्मा अमर रहे के नारे लगाते रहे। वहीं श्मशान घाट पर जनप्रतिनिधियों और सेना के जवानों ने पुष्प अर्पित कर विदाई दी। जहां उसका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा